Download App Now Register Now

भारत-नेपाल सीमा से एक पाकिस्तानी समेत 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना परमिशन की थी एंट्री - Foreigner arrested In Kishanganj

किशनगंज/दार्जिलिंग: नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी से सटे खोरीबाड़ी ब्लॉक में भारत-नेपाल सीमा पर पानी टंकी की तलाशी के दौरान शुक्रवार दोपहर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों आरोपी चार पहिया वाहन से बॉर्डर पर पहुंचे, तभी एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें कार समेत गिरफ्तार कर लिया.

पाकिस्तानी समेत तीन विदेशी गिरफ्तार: नियमित जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने जब उनसे अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उनमें से दो लोगों ने नेपाली दस्तावेज दिखाए, जबकि एक के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था. वहीं, एसएसबी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर पानी टंकी चेक पोस्ट पर ले आए. उसके बाद उनसे वहां भी पूछताछ की गई तो उनके बयानों में विरोधाभास था.

कौन हैं तीनों विदेशी?: एसएसबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) मर्दन जिले का रहने वाला है. दूसरा नेपाले के भोजपुर जिले के कोशिश के होमटांग-6 का मन बहादुर थापा (51) और तीसरा नेपाल के ही उदयपुर सागरमाथा के ललितपुर का रहने वाला मेघ बहादुर थापा (40) शामिल है. शुरुआती जांच में पुलिस और एसएसबी को पता चला है कि गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक दुबई में एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के लिए काम करता है.

दुबई में कंपनी का संचालक है पाकिस्तानी: पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है. वह अपनी कंपनी में नेपाल से लोगों को काम पर रखता है. नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैनपावर कंपनी चलाता हैं और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करता है.

किस मकसद से घुसे थे तीनों?: पूछताछ में पता चला कि 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह कार से इटहारी में काम पर रखने के लिए साक्षात्कार के लिए आया था. 19 जुलाई को साक्षात्कार पूरा होने के बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गई. कार की मरम्मत करानी थी, इसलिए वे भारत-नेपाल सीमा और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में ठीक कराने का फैसला किया.

कार ठीक कराने के दौरान हुई गिरफ्तारी: इसके बाद शुक्रवार को कार ठीक कराने के लिए पानीटंकी बॉर्डर पार करते समय पिलर संख्या 90/1 से भारत के अंदर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश कर गए. इसी दौरान पानीटंकी के न्यू ब्रिज पर तैनात एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने पकड़ लिया. एसएसबी ने अपनी जरूरी कार्रवाई के बाद हिरासत में लिए पाकिस्तानी समेत तीनों लोगों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए प्रकिया कर रही है.

क्या बोले दार्जिलिंग एसपी?: इस बारे में जानकारी देते हुए दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने कहा, 'तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |