राजस्थान की धरती से देश के 4 राज्यों के 49 जिले मिलाकर 'भील प्रदेश' बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। हाल ही में मानगढ़ धाम (बांसवाड़ा) में आदिवासी नेताओं ने भीड़ इकट्ठी कर बड़ी रैली की। यह वही जगह है, जहां करीब 110 साल पहले 'भील प्रदेश' के आंदोलन की नींव रखी गई थी। इस आंदोलन को लीड कर रही भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद (डूंगरपुर-बांसवाड़ा) राजकुमार रोत ने दावा किया है कि 10 साल में 'भील प्रदेश' उन्हें मिल जाएगा। बीएपी के इस एजेंडे पर सरकार का कहना है जाति के आधार पर नया राज्य नहीं बनाया जा सकता।
हमें 10 सालों में हमारा नया प्रदेश मिल जाएगा : राजकुमार रोत
आदिवासी समाज की मांग है कि राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवं मध्य प्रदेश के 49 जिलों को मिलाकर नया राज्य 'भील प्रदेश' बनाया जाए। इसमें राजस्थान के पुराने 33 जिलों में से 12 जिलों को शामिल किया जाए। भील प्रदेश का एजेंडा लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत से सियासत में एंट्री करने वाली बीएपी के सांसद राजकुमार रोत
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.