गुजरात में पिछले दो दिनों से तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। सूरत में 24 घंटे में 228mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां सड़कों पर नदी जैसे तेज बहाव से पानी बह रहा है। इसके अलावा कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका में बाढ़ से लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। खाने-पीने का सामान न मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी बारिश के कारण कई नदियां, बांध और तालाबों में पानी का लेवल बढ़ गया है। 24 घंटे में इंदिरा सागर, तिघरा, तवा, बरगी जैसे बड़े डैम में 3 से 6 फीट तक पानी बढ़ा है। बैतूल के सतपुड़ा, मंडला में नैनपुर के थावर और श्योपुर के डैम के गेट खोलना पड़े हैं। आज MP-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, नेपाल से सटे इलाकों में तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच समेत 10 जिलों में बाढ़ से प्रभावित हैं। इधर, बिहार में बारिश नहीं होने से कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना है।
आज कहां बहुत भारी और कहां भारी बारिश का अलर्ट
बहुत भारी बारिश (9 राज्य): गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान।
भारी बारिश (10 राज्य): कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर।
आगे कैसा रहेगा मौसम...
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.