कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सीकर के शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सीकर जिला कलक्टर कमर चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजेंद्र सिंह महला सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद स्मारक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कर्नल विजेंद्र सिंह महला ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक में उन्हें याद और नमन किया गया। इसके साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया और पौधे वितरित किए गए। आज का दिन सीकर शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। कारगिल युद्ध में सीकर के 7 जवान शहीद हुए थे और बाकी युद्धों में 150 से अधिक जवान शहीद हुए हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि कारगिल युद्ध में सीकर के शहीद हुए जवानों पर हमें गर्व है। क्योंकि शहीदों ने अपना घर परिवार छोड़कर राष्ट्र को समर्पित यज्ञ में अपना बलिदान व आहुति दी है। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बिना पसीना बहाए कुछ भी संभव नहीं होता है। जीवन में आसानी से कुछ नहीं मिलता इसलिए डिसिप्लिन और संघर्ष करते रहना चाहिए। यह कारगिल युद्ध युवाओं के लिए भी एक बड़ा संदेश है। युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.