जगदगुरू रामानंद आचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र ने की। समारोह में 12 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 27 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई। समारोह में शेक्षणिक सत्र 2023 की 7251 डिग्रियों का वितरण हुआ। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य और विशिष्ट अतिथि नई दिल्ली स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी मौजूद रहे।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के छठे दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र मृत्युंजय शास्त्री को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। मृत्युंजय शास्त्री को यह उपलब्धि आचार्य ऋग्वेद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए दिया गया है। मृत्युंजय शास्त्री ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के गुरुजनों को दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.