CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में वनांचल के खड़गांव थाना क्षेत्र में पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG Rape Case: पुलिस के अनुसार गोटाटोला क्षेत्र की पीड़िता ने थाना खड़गांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 नवम्बर को आरोपी हंस कुमार उर्फ प्रदीप ताम्रकार पिता भादू राम निवासी उसमाल थाना खड़गांव रात में लगभग साढे़ 10 बजे पीड़िता को फोन में धमकी दी कि अगर तुम मिलने नहीं आओगी तो तुम्हारे मां,पापा को जान से मार दूंगा। धमकी से पीड़िता डर गई और आरोपी हंस कुमार उर्फ प्रदीप के पास पहुंची।
आरोपी पीड़िता को बाइक में बैठाकर ग्राम उसमाल तालाब के किनारे जंगल में ले जाकर धमकी देकर जबरदस्ती अनाचार किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर गुंडा बुलाकर पीड़िता के मां-पापा को खत्म करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में आरोपी हंस कुमार उर्फ प्रदीप ताम्रकार को धारा 64, 351(3) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.