Download App Now Register Now

क्या समरावता गांव में सच में हुई थी जबरदस्ती वोटिंग? एसडीएम अमित चौधरी ने किया बड़ा खुलासा, कलक्टर के आदेश...

Naresh Meena Thappad Kand: देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की ओर से एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड जड़ने का मामला अभी भी गर्म है। इस बीच एसडीएम अमित चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। एसडीएम चौधरी का कहना है कि वे केवल कलक्टर के आदेश की पालना कर रहे थे। किसी भी तरह की जबरदस्ती वोटिंग नहीं करवाई गई थी।

एसडीएम अमित चौधरी ने रखा अपना पक्ष

एसडीएम अमित चौधरी ने कहा कि मुझे करीब 10 बजे जिला कलेक्टर ने एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में भेजा था, क्योंकि समरावता गांव में चुनाव बहिष्कार की बातें सामने आ रही थीं। इस दौरान नरेश मीना सोशल मीडिया पर लाइव लेटिकास्ट कर रहे थे। जब मैं वहां गया तो बूथ का रास्ता पूरी तरह से बंद कर रखा था। करीब 12 बजे मैं और तहसीलदार जो कि बूथ लोकेशन पर बैठे हुए थे। इस वक्त करीब 100 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात था। अचानक से नरेश मीना चिल्लाते हुए आते हैं और मैं अपना बचाव तक नहीं कर पाया। मेरी नरेश मीना से पहली मुलाकात थी, जो कि अच्छी नहीं रही।

जबरदस्ती मतदान के आरोप पर उन्होंने कहा कि 10 बजे तक बूथ पर एक भी वोट नहीं डला था। जिला कलक्टर ने मुझे इसी काम के लिए वहां भेजा था कि सरकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके कुछ वोट डलवाएं। ये उन्हीं के आदेश थे कि अगर किसी प्रकार से भी एक-दो वोट गिर जाते हैं तो बूथ 100 प्रतिशत बायकॉट में नहीं आता। मैं तो केवल सरकारी आदेशों की पालना कर रहा था। इस दौरान एक टीचर, एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उनके पति ने मत डाला था।

पहली तस्वीर आई सामने

इस बीच पुलिस हवालात से नरेश मीना की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। इस तस्वीर में नरेश मीना जमीन पर सोए हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल गिरफ्तारी के बाद नरेश मीना को पीपलू पुलिस थाने में रखा गया है। जो तस्वीर सामने आई है उसमें नरेश मीना नींद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं एसडीएम का बयान आने के बाद नरेश मीना के सोशल मीडिया अकाउंट से निशाना साधा गया।

बता दें कि समरावता गांव में बुधवार रात हुए पथराव, आगजनी के बाद गुरुवार सुबह देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मीना के समर्थक भड़क गए। समर्थकों ने पुलिस वाहनों को रोकने की कोशिश की और जाम लगा दिया। समर्थकों ने समरावता के उनियारा-गुलाबपुरा नेशनल हाइवे 148 डी और टोंक-सवाईमाधोपुर हाइवे पर अलीगढ़ में जगह-जगह आगजनी की। सड़क पर टायर के साथ बबूल-झाड़ियां लाकर आग लगा दी। साथ ही अवरोधक लगाकर मार्ग जाम कर दिया।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उपद्रवियों ने भी पुलिस पर पत्थर फेंके। इस हंगामे के चलते पुलिस ने दोनों हाइवे पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी और रास्ता डायवर्ट कर दिया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि शाम को गुलाबपुरा हाइवे सामान्य हो गया और यातायात शुरू हो गया, लेकिन टोंक-सवाईमाधोपुर हाइवे पर अलीगढ़ के पास रात तक जाम था।

समरावता गांव के लोग समझ ही नहीं पाए कि जो प्रदर्शन उन्होंने किया और वो इतना बड़ा बवाल बन जाएगा। बात सिर्फ गांव को नगरफोर्ट से उनियारा तहसील में शामिल करने की थी, लेकिन रात को माहौल बिगड़ गया और पुलिस-समर्थकों के बीच झड़प और पथराव, आगजनी जैसी घटना हो गई।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |