Naresh Meena Slap Case: देवली उनियारा उपचुनाव में बवाल के बाद राजस्थान पुलिस निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि समरावता गांव में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान मैंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना से बात करनी चाही। उन्हें 6 कॉल भी किए, लेकिन उन्होंने एक भी कॉल नहीं उठाया। फिर मैंने एसडीएम और अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया को मौके पर भेजा।
उन्होंने भी अपने मोबाइल फोन से नरेश मीना की मेरे से बात करानी चाही, लेकिन नरेश मीना ने बात नहीं की। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव में निर्वाचन अधिकारी एक ही जगह होते हैं और केन्द्रीय रहते हुए कार्य करना होता है। फिर भी अतिरिक्त जिला कलक्टर पूरे टाइम वहीं थे और उनकी बात सुन रहे थे। मुझे वहां बुलाने की मांग भी नहीं रखी थी।
अजमेर रेंज आइजी ओमप्रकाश ने मामले में कहा कि मामला नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह फैलाई जा रही है।
ऐसे में पुलिस ने आमजन से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना-मैसेज को बिना सोचे समझे एवं बिना तथ्य की जानकारी के अन्यत्र नहीं भेजें। टोंक पुलिस की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। अफवाह फेलाने वालों के विरूद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना गुरुवार शाम 4 बजे समरावता गांव जाते समय अलीगढ़ पर जाम लगाए बैठे नरेश मीना के समर्थकों से मिलने पहुंचे। मंत्री किरोड़ी लाल समरावता गांव में हुई घटना की जानकारी ली। मामले में उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मंत्री समरावता गांव के लिए रवाना हुए। जहां घटनाक्रम की जानकारी ली।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.