जयपुर. नरेश मीणा की एसडीएम थप्पड़ कांड में गिरफ्तारी के बाद भड़के उपद्रव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने हालात काबू करने के हरसंभव प्रयास किए हैं. हालांकि, भीड़ को एक जगह इकठ्ठा नहीं होने देना चाहिए था. क्योंकि भीड़ में कई तरह के लोग होते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेश मीणा कांग्रेस का सदस्य था. पूर्व सीएम अशोक गहलोत यह बात खुद स्वीकार कर चुके हैं. इसलिए उसका निर्दलीय चुनाव लड़ना कांग्रेस की विफलता है.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा, देवली-उनियारा में जो हुआ. वह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा किसी कीमत पर होना नहीं चाहिए. किसी जनप्रतिनिधि को कोई शिकायत है तो सक्षम स्तर तक पहुंचाना चाहिए. लेकिन हिंसा और बल प्रयोग करना गलत है. निर्दलीय प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद जो उपद्रव हुआ. वो भी गलत है. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि कानून को अपना काम करना देना चाहिए. जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना में मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना की भी उन्होंने निंदा की है. वे बोले-कानून अपना काम करेगा और ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मदन राठौड़ बोले- कुछ लोगों ने वातावरण खराब करने का प्रयास किया था. उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. जो भी माहौल खराब करने में शामिल था. उसके खिलाफ एक्शन होगा.
प्रशासनिक विफलता पर बोले- जानकारी जुटा रहे : प्रशासनिक विफलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी जानकारी जुटा रही है. हम समीक्षा करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्तर पर भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. वे बोले, हालात को संभालने में प्रशासन ने तत्परता तो बरती है. लेकिन भीड़ को नियंत्रित कर पाना कठिन होता है. भीड़ को इकठ्ठा ही नहीं होने देना चाहिए था. भीड़ इकठ्ठा होने के बाद कोई ये सोचे कि उसके भाषण से या आह्वान से भीड़ शांत हो जाएगी तो यह संभव नहीं है. क्योंकि भीड़ में माहौल खराब करने वाले तत्व भी होते हैं.
मीडियाकर्मियों पर हमले की निंदा : मीडियाकर्मियों से हमले पर उन्होंने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. इसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए. हालांकि, कई बार कवरेज के लिए खतरा भी मोल लेना पड़ता है. लेकिन सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए. जैसे ही हमें सूचना मिली वैसे ही मुख्यमंत्री के स्तर पर समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने संगठन के स्तर पर भी जानकारी जुटाई है. हर तरीके से जानकारी जुटाई जा रही है. सरकार भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है.
अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार : गहलोत के सवाल पर मदन राठौड़ बोले, मैंने तो उन्हें कभी गलत नहीं बताया. वो सरकार की विफलता की बातें करते हैं. विपक्ष के वरिष्ठ नेता हैं. वे कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन सरकार ने तत्परता दिखाई है. अशोक गहलोत कह रहे थे कि नरेश मीणा कांग्रेस से जुड़ा था. यह तो उन्हें संभालना चाहिए था. यह जवाबदारी उनकी है. उन्होंने स्वीकार किया है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाला नरेश मीणा कांग्रेस का सदस्य था. यह फेल्योर तो उनका माना जाएगा.
उपचुनाव में सातों सीटें जीतने का दावा : जहां तक चुनाव की बात है. हम सातों सीटों पर जीत रहे हैं. वोटिंग का ट्रेंड भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश दे रहा है. हालांकि, मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा है. यह आंकड़ा बढ़ना चाहिए था. उन्होंने कहा कि साधारण सदस्यता अभियान लगभग संपन्नता की ओर है. अब सक्रिय सदस्यता चल रही है. अब संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर भाजपा का खाता नहीं खुला. उन पर भी समितियां बनाई जाएंगी. हम सभी को अपने परिवार में जोड़ना चाहते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.