अलवर. जिले के कई विद्यालयों में खाली पद नहीं होने के बावजूद जमे बैठे शिक्षकों को अब अपने स्कूलों से हटकर शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में समायोजित होना पडेगा। शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है और अधिशेष शिक्षकों के आंकडों को जुटाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों और अन्य नव क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में अनेक शिक्षक खाली पद नहीं होने के बावजूद भी कार्यरत हैं, जबकि कई जरूरत वाले विद्यालयों में पद खाली चल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर की ओर से शिक्षा अधिकारियों को अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के आदेश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर की ओर से अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों सहित राजकीय विद्यालयों में विभिन्न कारणों से अधिशेष शिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अलवर जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय समेत अन्य क्रमोन्नत विद्यालयों में प्रारंभिक आंकलन के अनुसार तीन हजार के लगभग शिक्षक अधिशेष हैं। ये शिक्षक जिले से बाहर तो नहीं जाएंगे, लेकिन अपनी सुविधा के अनुसार मनपसंद विद्यालय में बिना वजह जमे बैठे इन शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में भेजा जाएगा।
समायोजन की प्रक्रिया 25 नवम्बर से होगी प्रारम्भ
शिक्षा अधिकारी के अनुसार अधिशेष रहे शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी। अधिशेष शिक्षकों की पदवार सूची तैयार करनी होगी। 28 नवंबर तक संभावित पदस्थापन स्थान सहित सूची तैयार कर प्रारंभिक शिक्षा विभाग को सुपुर्द करनी होगी। 2 दिसंबर तक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग से लौटाए गए तथा प्रारंभिक शिक्षा में अधिशेष शिक्षकों की पदवार सूची तैयार करनी होगी। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग 4 दिसंबर तक संभावित पदस्थापन स्थान सहित सूची तैयार करेगा। 6 दिसंबर तक प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिशेष शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी करने होंगे।
सूची तैयार करने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि जिले के विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों व कार्मिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिशेष शिक्षकों का खाली पदों में नियमानुसार समायोजन किया जाएगा। इनकी लगभग संख्या 3 हजार है। ब्लाँक वार सूची तैयार करने के बाद यह निश्चित आंकड़ा बताया जा सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.