Ajmer: सराधना। नदी-द्वितीय गांव में रविवार सुबह विवाहिता अपने ससुराल में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली।मांगलियावास थाना पुलिस द्वारा शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पीहर पक्ष ने हत्या का संदेह जाहिर कर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार सराधना के निकट नदी-द्वितीय निवासी दौलत कहार की पत्नी सूरजा रविवार सुबह साढ़े 5 बजे ससुराल में फंदे पर लटकी मिली।
मृतका को सबसे पहले उसकी बेटी ने फंदे पर लटका देख पिता को सूचना दी। परिजन की सूचना पर मांगलियावास थानाप्रभारी सुरेन्द्रसिंह, एएसआई गोपाराम, कांस्टेबल शंकरलाल मौके पर पहुंचे। विवाहिता के पिता श्रीनगर बालद का दड़ा निवासी पिता रायचंद( 80) व परिजन भी पहुंचे।
उन्होंने ससुराल पक्ष पर शव को फंदे पर लटकाने का संदेह जाहिर किया। पुलिस ने शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां वृत्ताधिकारी (अजमेर ग्रामीण) रामचन्द्र चौधरी ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। पीहर पक्ष ने शव का श्रीनगर में अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
कमलेश ने बताया कि उसकी बहन सूरजा की 8 साल पहले नदी-द्वितीय निवासी दौलत कहार से शादी हुई थी। दौलत अजमेर फूल मंडी में काम करता है। उसके पुत्र-पुत्री है।
सूचना पर पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पीहर पक्ष की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
–सुरेन्द्र सिंह, थानाप्रभारी मांगलियावास
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.