Rajasthan Roadways Bus : सीमलवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के पीठ से जिला मुख्यालय डूंगरपुर पहुंचने के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद कोई बस नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा हैं। यात्रियों को शाम के वक़्त जिला मुख्यालय जाने के लिए मजबूरन निजी वाहनों में जान जोखिम मे डालकर सफर पूरा करना पड़ता है। क्षेत्र के कई लोगों को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, पिलानी, सीकर, झुंझुनूं व मध्यप्रदेश के रतलाम, इंदौर सहित कई बड़े शहरों मे जाना पड़ता है। ऐसे में उपखण्ड सीमलवाडा से सीधी रोडवेज की बस नहीं चलने से जिला मुख्यालय डूंगरपुर आने के बाद ही बस मिलती है।
डूंगरपुर तक भी पर्याप्त बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को धक्के खाने पड़ते है। शाम के समय सीमलवाडा से डूंगरपुर के लिए साढ़े तीन बजे के बाद रात्रि में आठ बजे ही बस है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए शाम के समय पीठ से डूंगरपुर के लिए बस सेवा शुरू करने की ग्रामीणों ने मांग की हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.