झुंझुनूं शहर के अंदर से गुरुवार रात ढाई बजे सामान से भरे एक कंटेनर चालक ने जमकर उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन बिजली खंभे, सीसीटीवी कैमरे, लोगों के घरों में लगे बिजली के मीटर, नेटवर्क केबल तोड़ दी। चालक सामान से भरे कंटनेर को लेकर राणी सती रोड से शहर के अंदर घुस गया और तीन किलोमीटर के दायरे में उसकी जद में जो भी आया उसका नुकसान करता चला गया। बिजली के खंभे टूटने से आधे शहर की दस घंटे बिजली बंद रही और इंटरनेट सेवाएं बाधित रही। शहर में यह नुकसान करीब तीन किलोमीटर के दायरे में किया गया है। कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि रात दो ढाई बजे के करीब सुजानगढ़ निवासी प्रेम कंटनेर में सामान भरकर सीकर जा रहा था कि अग्रसेन सर्किल से बगड़ रोड होते हुए शहर के अंदर घुस गया। बगड़ रोड से लेकर चुणा चौक, गांधी चौक, शाहों वाले कुएं से लेकर शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि तक बिजली के तार समेत अन्य केबल उलझती गई और खंभे, लाइनें, केबल टूटती चली गई। जिन लाइनों से दुकानों व घरों के बिजली कनेक्शन थे उनके मीटर, इंटरनेट समेत अन्य प्रकार की लगी केबल टूटते चले गए। इस कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया। अनेक परिवार के बिजली उपकरण ठप हो गए।
जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने कंटेनर चालक का पीछा किया। लेकिन तब तक चालक कंटेनर लेकर फरार हो चुका था। शहर के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में आधा दर्जन बिजली के खंभे, लाइनें, मीटर, नेटवर्क केबलें टूटने के बाद भी कंटनेर चालक ने ध्यान क्यों नहीं दिया। इसके चलते दो ही कारण हो सकते हैं या तो चालक नशे में हो सकता है। फिर कंटनेर में कोई अवैध सामान से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है। पुलिस से बचने के लिए चालक कंटेनर लेकर शहर में घुस गया और फरार होने की फिराक में नुकसान करता चला गया। हालांकि पुलिस गलती से शहर में घुसने और ध्यान नहीं देने की वजह से इतना नुकसान होने की बात कह रही है।
रात को हुई इस घटना से बिजली निगम, दुकानदारों व रोड किनारे बसे घरों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एईएन शहर नेमीचंद झाझड़िया ने बताया कि निगम की चार टीमें गुरुवार रात तीन बजे से बिजली खंभे और लाइनों, दुकानदारों व घरों के मीटरों को ठीक करने में शुक्रवार रात तक ठीक करने में जुटी रही। इसके चलते इस सड़क मार्ग को भी बंद रखा गया। बिजली नहीं आने व नेटवर्क केबलें टूट जाने से दुकानदार भी दिनभर बिना काम-धंधा किए बैठे रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.