दौसा - दौसा से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एनएचएआई के द्वारा वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर लगातार इसकी अनदेखी कि जा रही है। जिससे लगातार परिवहन असुरक्षित तो है है साथ ये एक्सप्रेस अब हादसों का एक्सप्रेस बनता जा रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला दिल्ली से अपने कारो के काफिले के साथ सड़क मार्ग से अजमेर शरीफ जा रहे थे।
इसी दरमियान दौसा सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के पिलर नंबर 80 के पास काफिले के सामने नील गाय आने से काफिले में चल रही दिल्ली पुलिस की इनोवा कार नील गाय से टकरा गई जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नील गाय से कार टकराने से कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार में सवार सभी बच गये कार में सवार दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल पप्पूराम के हाथ में मामूली चोट आई है बाकि सभी सुरक्षित है। वही सदर थाना पुलिस मामले किओ जांच में जुट गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.