नदबई: लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव पहरसर में देर रात संदिग्ध स्थिति में महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर महिला के शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस सीओ की मौजूदगी में नदबई जिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। मामलें में धौलपुर राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दिघी निवासी मृतक महिला के पिता राममूर्ती कोली पुत्र भोगीराम ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक महिला के पति सहित ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार मृतक महिला पार्वती कोली का 29 नवम्बर 2023 को गांव पहरसर निवासी हीरालाल कोली पुत्र पप्पू कोली से विवाह हुआ। शादी के बाद ही ससुरालजन दहेज की मांग करते हुए विवाहित महिला को मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। दहेज नही देने पर ही शुक्रवार देर रात महिला के ससुरालजनों ने महिला की हत्या कर दी। बाद में धौलपुर राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दिघी निवासी मृतक महिला के पिता राममूर्ती कोली पुत्र भोगीराम ने मृतक महिला के पति हीरालाल कोली सहित ससुर पप्पू कोली, सास भगवान देवी व दो ननद के खिलाफ दहेज नही देने पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। बाद में सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने नदबई जिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.