लखनऊ, 20 फरवरी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में योगी सरकार का नौवां बजट भाषण पढ़ते हुए शेर-ओ-शायरी के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने 2017 से पहले की स्थिति और बीते सात वर्षों में हुए बदलावों पर जोर दिया। वित्त मंत्री के तर्कों और शायरी से विपक्ष कमजोर पड़ता नजर आया।
वित्त मंत्री ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा:
“जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है,
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।”
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में उद्योगों का माहौल नहीं था, लेकिन अब सरकार के प्रयासों से निवेश का नया दौर शुरू हुआ है।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में अपराध चरम पर था, लेकिन अब योगी सरकार की "जीरो टॉलरेंस" नीति से अपराध पर नकेल कसी गई है।
“कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें,
लहर-लहर तूफान मिले और संग-संग मझधार हमें।
फिर भी दिखलाया है हमने और आगे दिखा भी देंगे,
इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें।”
चिकित्सा क्षेत्र में हुए बदलावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल थीं, लेकिन अब हर जिले में बेहतर अस्पताल और सुविधाएं उपलब्ध हैं।
“रात कितनी ही भले हो स्याह, आखिर में उसे,
मात खानी ही पड़ेगी रोशनी के हाथ से।”
सरकार की जल और बिजली योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल योजना का विस्तार किया गया है और बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार हुआ है।
“कोई ना हो उदास तो समझो बसंत है,
हर घर में हो उल्लास तो समझो बसंत है।
जो कंठ तरसते रहे पानी को हमेशा,
बुझ जाए उनकी प्यास तो समझो बसंत है।”
प्रदेश में सड़क, एक्सप्रेसवे और परिवहन सुविधाओं में सुधार को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा:
“लोग यहां ख्वाब दिखाते हैं अक्सर,
हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने।”
वित्त मंत्री ने अपने भाषण के अंत में प्रदेश सरकार के विजन को रेखांकित करते हुए कहा:
“तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक,
मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक।”
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है, जहां हर व्यक्ति सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.