Download App Now Register Now

जेडीसी आनंदी ने निकाली गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी, 202 भूखंडों का हुआ आवंटन

जयपुर, 20 फरवरी। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी, 2025 को जेडीसी आनंदी द्वारा नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।

पट्टा जारी करने की प्रक्रिया होगी सरल

जेडीसी आनंदी ने बताया कि माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में योजना की लॉटरी निकाली गई। सफल आवेदकों को 21 दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 9-10 मार्च, 2025 को जेडीए परिसर में आयोजित शिविर में दस्तावेज जमा करने के बाद पट्टे जारी किए जाएंगे। जेडीए ने पहली बार पट्टा जारी करने से पहले ही डिमार्केशन, साइट प्लान और अन्य तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे केवल दस्तावेज़ सत्यापन में ही समय लगेगा।

असफल आवेदकों को शीघ्र लौटाई जाएगी राशि

असफल आवेदकों की आवेदन राशि फरवरी माह में ही लौटा दी जाएगी, जिससे वे आगामी माह में लांच की जाने वाली नई योजनाओं में आवेदन कर सकें।

योजना का विवरण

गोविंद विहार आवासीय योजना को जोन-10, गोविंदपुरा-रोपाड़ा, हैरिटेज सिटी में विकसित किया गया है। योजना के लिए 25 दिसंबर 2024 से 8 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस योजना में कुल 202 भूखंड हैं, जिनमें विभिन्न आकार के भूखंडों के लिए 1,32,715 आवेदन प्राप्त हुए।

  • 45 वर्ग मीटर तक: 34 भूखंडों के लिए 53,344 आवेदन
  • 46-75 वर्ग मीटर: 55 भूखंडों के लिए 44,181 आवेदन
  • 121-220 वर्ग मीटर: 48 भूखंडों के लिए 20,447 आवेदन
  • 220 वर्ग मीटर से अधिक: 65 भूखंडों के लिए 14,743 आवेदन

योजना की कीमत और रजिस्ट्रेशन जानकारी

गोविंद विहार योजना की आरक्षित दर ₹18,000 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। इसका रेरा पंजीकरण क्रमांक RAJ/P/2023/2587 है।

समारोह में मौजूद रहे अधिकारी और आवेदक

लॉटरी आयोजन के दौरान जेडीए सचिव निशांत जैन, निदेशक वित्त, अतिरिक्त आयुक्तगण, संबंधित उपायुक्तगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आवेदक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |