जयपुर, 20 फरवरी। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी, 2025 को जेडीसी आनंदी द्वारा नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में योजना की लॉटरी निकाली गई। सफल आवेदकों को 21 दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 9-10 मार्च, 2025 को जेडीए परिसर में आयोजित शिविर में दस्तावेज जमा करने के बाद पट्टे जारी किए जाएंगे। जेडीए ने पहली बार पट्टा जारी करने से पहले ही डिमार्केशन, साइट प्लान और अन्य तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे केवल दस्तावेज़ सत्यापन में ही समय लगेगा।
असफल आवेदकों की आवेदन राशि फरवरी माह में ही लौटा दी जाएगी, जिससे वे आगामी माह में लांच की जाने वाली नई योजनाओं में आवेदन कर सकें।
गोविंद विहार आवासीय योजना को जोन-10, गोविंदपुरा-रोपाड़ा, हैरिटेज सिटी में विकसित किया गया है। योजना के लिए 25 दिसंबर 2024 से 8 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस योजना में कुल 202 भूखंड हैं, जिनमें विभिन्न आकार के भूखंडों के लिए 1,32,715 आवेदन प्राप्त हुए।
गोविंद विहार योजना की आरक्षित दर ₹18,000 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। इसका रेरा पंजीकरण क्रमांक RAJ/P/2023/2587 है।
लॉटरी आयोजन के दौरान जेडीए सचिव निशांत जैन, निदेशक वित्त, अतिरिक्त आयुक्तगण, संबंधित उपायुक्तगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आवेदक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.