केंद्र सरकार : द्वारा पेश किए गए बजट 2025 पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को "ढोल की तरह अंदर से खोखला" बताया, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने इसे "मध्यम वर्ग के तुष्टिकरण का प्रयास" करार दिया।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा—
✅ "यह बजट दिखावे के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन असलियत में इसमें गरीबों, किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है।"
✅ "बजट ढोल की तरह है, जो बाहर से बड़ा दिखता है, लेकिन अंदर से खोखला है।"
✅ "युवाओं को नौकरी देने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने और महंगाई कम करने के जो वादे किए गए थे, वे इस बजट में नजर नहीं आते।"
बसपा प्रमुख मायावती ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा—
✅ "यह बजट गरीबों और दलितों की उपेक्षा कर सिर्फ मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए बनाया गया है।"
✅ "दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए इसमें कोई ठोस योजना नहीं दिखती।"
✅ "सरकार सिर्फ अमीरों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि असली जरूरतमंदों की अनदेखी हो रही है।"
बजट पेश होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है। जहां विपक्ष इसे "जनविरोधी" बता रहा है, वहीं सरकार इसे "विकासोन्मुखी" बता रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में बजट पर सियासी संग्राम कितना तेज होता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.