Download App Now Register Now

बजट पर सियासी घमासान: अखिलेश बोले-

केंद्र सरकार : द्वारा पेश किए गए बजट 2025 पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को "ढोल की तरह अंदर से खोखला" बताया, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने इसे "मध्यम वर्ग के तुष्टिकरण का प्रयास" करार दिया।

अखिलेश यादव का हमला

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा—
"यह बजट दिखावे के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन असलियत में इसमें गरीबों, किसानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है।"
"बजट ढोल की तरह है, जो बाहर से बड़ा दिखता है, लेकिन अंदर से खोखला है।"
"युवाओं को नौकरी देने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने और महंगाई कम करने के जो वादे किए गए थे, वे इस बजट में नजर नहीं आते।"

मायावती की प्रतिक्रिया

बसपा प्रमुख मायावती ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा—
"यह बजट गरीबों और दलितों की उपेक्षा कर सिर्फ मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए बनाया गया है।"
"दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए इसमें कोई ठोस योजना नहीं दिखती।"
"सरकार सिर्फ अमीरों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि असली जरूरतमंदों की अनदेखी हो रही है।"

बजट पर राजनीति तेज

बजट पेश होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है। जहां विपक्ष इसे "जनविरोधी" बता रहा है, वहीं सरकार इसे "विकासोन्मुखी" बता रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में बजट पर सियासी संग्राम कितना तेज होता है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |