बयाना, 21 फरवरी (अमन झालानी)। शादी के बाद लगातार दहेज की मांग और प्रताड़ना से परेशान विवाहिता को आखिरकार ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सामाजिक पंचायतों के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। मजबूर होकर उसने कोर्ट इस्तगासा के जरिए पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता पूनम (23), निवासी गांव कलसाड़ा, बयाना, ने बताया कि उसकी शादी 14 मई 2021 को खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र के गांव छोंकरबाड़ा निवासी विष्णु जाटव के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक 7 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद पति और ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति विष्णु, ससुर भगवान सिंह और देवर भूपेंद्र 2 लाख रुपये नकद और एक बाइक की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। परिवार और समाज के लोगों ने कई बार पंचायत बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा।
9 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जब पीड़िता के परिजनों ने समझौता करने की कोशिश की, तो ससुरालवालों ने बिना 2 लाख रुपये और बाइक के उसे वापस घर में रखने से इनकार कर दिया।
सदर थाना एसएचओ कृष्णवीर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.