अलवर : जिले के बहाला गांव में एक लकवाग्रस्त युवक द्वारा सरिये से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक चंद्रप्रकाश शराब के नशे में था और पहले भी गांव के कई लोगों पर हमला कर चुका है।
घायल गौरव के अनुसार, जब वह किसी काम से दुकान पर गया था, तभी चंद्रप्रकाश ने अचानक सरिये से हमला कर दिया। गौरव का कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर उसके उसी पैर पर वार किया, जिसमें पहले से ही फ्रैक्चर था और रॉड डली हुई थी।
गांव के लोगों के मुताबिक, चंद्रप्रकाश अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है और हिंसक हो जाता है। वह पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है, लेकिन उसकी हालत पर तरस खाकर लोग उसे माफ कर देते थे। अब गांववाले पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घायल गौरव के परिजनों ने बगड़ तिराया थाने में चंद्रप्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी ताकि चंद्रप्रकाश की हिंसक हरकतों पर रोक लग सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.