राजस्थान : के कोटा जिले में पान मसाला ब्रांड "विमल" के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कोटा जिला उपभोक्ता आयोग ने तीनों अभिनेताओं को नोटिस जारी कर 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
बीजेपी नेता और अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी ने कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि "विमल" पान मसाला के विज्ञापन में झूठे और भ्रामक दावे किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि "दाने-दाने में केसर का दम" जैसे दावे झूठे हैं, क्योंकि बाजार में केसर का भाव तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। ऐसे में यह दावा करना कि मसाले में केसर मौजूद है, गलत और भ्रामक है।
याचिकाकर्ता ने बताया कि भारत में 1 मई 2004 से तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, इसके बावजूद कुछ निर्माता और अभिनेता पैसों के लिए ऐसे उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में किसी भी देश के अभिनेता इस तरह के नशे से जुड़े विज्ञापन नहीं करते, लेकिन भारत में ये प्रथा जारी है, जो युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी का कहना है कि इस केस का उद्देश्य सिर्फ इन अभिनेताओं को कटघरे में खड़ा करना नहीं, बल्कि ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगवाना है। उन्होंने कहा,
"ये अभिनेता अपने बच्चों को कभी भी मसाला खाने के लिए प्रेरित नहीं करेंगे, लेकिन पैसे के लिए वे दूसरे के बच्चों को इस दलदल में धकेलने के लिए तैयार हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।"
कोर्ट ने इस मामले में तीनों अभिनेताओं और पान मसाला निर्माता से जवाब मांगा है। अगर वे 21 अप्रैल तक संतोषजनक उत्तर नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत गंभीरता से लिया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि क्या ये बड़े अभिनेता अपने विज्ञापनों को लेकर कोई सफाई देंगे या फिर इस विवाद का कोई और मोड़ सामने आएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.