अलवर : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो साल से फरार चल रहे कुख्यात गौ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अलवर के अलग-अलग इलाकों से सड़कों पर घूम रहे गौवंश को उठाकर हरियाणा में बेचता था।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी। जांच में सामने आया कि आरोपी रात के अंधेरे में ट्रक और पिकअप गाड़ियों से गौवंश को उठाकर उन्हें हरियाणा के विभिन्न इलाकों में तस्करी कर बेचता था। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पर नजर रखनी शुरू की।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी को पकड़ते समय उसके पास से एक ट्रक और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनसे तस्करी की पुष्टि हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह पिछले दो सालों से लगातार इस गैरकानूनी काम में लिप्त था।
पुलिस की सख्ती के बाद बढ़ी कार्रवाई
गौ तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है। अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, जिस पर जांच जारी है।
क्या है प्रशासन का बयान?
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौ तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.