प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : ने मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में "श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट" की नींव रखी। यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, जिसमें पहले चरण में 100 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, धीरेंद्र शास्त्री की सराहना की और उनकी माता से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग भारत की संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी रूप में मौजूद रहे हैं और हमारी परंपराओं का उपहास उड़ाते हैं।
उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को एकता का संदेश देने वाला बताया और कहा कि अब बागेश्वर धाम केवल भक्ति का नहीं, बल्कि आरोग्य का भी केंद्र बनेगा।
पीएम मोदी ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार देशभर में कैंसर की दवाओं को सस्ता करने के लिए कदम उठा रही है और अगले तीन वर्षों में हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा, 700 से ज्यादा जिलों में 1500 से अधिक डायलिसिस केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के विकास को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचाने का प्रयास जारी है। साथ ही, तीन करोड़ महिलाओं को "लखपति दीदी" बनाने के लक्ष्य की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेकर कृषि क्षेत्र में योगदान देंगी।
अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर पर्ची निकाली और वचन दिया कि वह न केवल अस्पताल के उद्घाटन के लिए आएंगे, बल्कि धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.