झालावाड़ : जिले के पाडला गांव में रविवार दोपहर करीब 1:40 बजे एक 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। हादसा डग थाना क्षेत्र में हुआ। बच्चा फिलहाल बोरवेल की 30 फीट गहराई में फंसा हुआ है।
डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहा था। उन्होंने कुछ दिन पहले ही बोरवेल खुदवाया था, और बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया। बचाव कार्य के लिए कोटा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। साथ ही, स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।
ग्रामीणों ने बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बच्चे की आवाज अब भी बोरवेल से सुनाई दे रही है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इलाके की पथरीली जमीन में खुदाई का काम तेज़ी से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 5 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश से एक्सपर्ट टीम को भी घटनास्थल पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है, जो रात तक या सुबह जल्दी पहुंच सकती है। इस बीच, बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है, ताकि उसकी हालत में सुधार हो सके।
बच्चे के परिवारवाले बेहद परेशान हैं और लगातार रो रहे हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें सांत्वना देने का प्रयास किया जा रहा है। बचाव कार्य में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्चे को सुरक्षित निकाला जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.