राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में बीते दिनों कई पार्षद और विधायक पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. हाल में तुगलकाबाद विधानसभा से दो निगम पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इसको लेकर तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्षदों का भाजपा में जाना जनता के वोट का अपमान है.
सहीराम पहलवान ने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है. शायद जो लोग पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं उनको आम आदमी पार्टी का विचार पसंद नहीं आया होगा. जो दोनों हमारे पार्षद पार्टी छोड़कर गए हैं, शायद भाजपा एक को मेयर बनने वाला है और दूसरे को अध्यक्ष बनने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दो साल पहले पार्टी की टिकट लेने के लिए पीछे-पीछे घूम रहे थे, तब घुटन क्यों नहीं हो रही थी. यह पार्टी का अपमान नहीं है, बल्कि उस जनता का अपमान है. जिन्होंने इनको आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जिताया. यह जनता का अपमान है और जनता के विश्वास को इन लोगों ने तोड़ा है.
हाल ही में भाजपा में आम आदमी पार्टी के पांच निगम पार्षद शामिल हुए हैं. जिनमें से तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से निगम पार्षद सुगंधा बिधूड़ी और हरकेश नगर की निगम पार्षद ममता पवन भाजपा में शामिल हुई है. दोनों ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा है कि हम लोग आम आदमी पार्टी में रहकर काम नहीं कर पा रहे थे. विधायक हमें काम करने से रोक रहे थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.