गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन डॉग बाइट के औसतन 200 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब शहरवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाएगा. फिलहाल, गाजियाबाद में केवल एक एनिमल बर्नी कंट्रोल सेंटर का संचालन हो रहा है.
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि विजयनगर जोन अंतर्गत शहर का तीसरा एबीसी सेंटर बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है. तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत डॉग केयर सेंटर की स्थापना होगी. 2 करोड़ 43 लाख की लागत से इस केंद्र को बनाया जाएगा. इसमें 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एबीसी केंद्र बनाया जाएगा.
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शहर के लिए काफी कारगर साबित होगा. शीघ्र निविदा और अन्य कार्यवाही पूर्ण करते हुए एबीसीकार्य प्रारंभ किया जाएगा. तीसरा डॉग केयर सेंटर की स्थापना सिद्धार्थ विहार विजयनगर के अंतर्गत होगी. इसके निर्माण के लिए शीघ्र कार्य दायी संस्था को नामित किए जाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं.
बता दें, वर्तमान में नंदग्राम स्थित नदी पार्क में एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकरण किया जा रहा है. बढ़ती शिकायतों को लेकर नगर निगम द्वारा दूसरे एबीसी सेंटर का कार्य शुरू कराया गया है. जिसकी क्षमता 40 श्वान प्रतिदिन ऑपरेट करने की है. जिसका कार्य सिटी जोन अंतर्गत नए बस अड्डे के पीछे चल रहा है. 15 फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण होना अनुमानित है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.