जयपुर में झालाना बाइपास पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत मामले में लोगों ने आज एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) का घेराव किया। मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। न्याय की मांग के साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।दरअसल, झालाना बाइपास पर बुधवार रात कार को टक्कर से बाइक सवार अजय कुमार शर्मा (29) निवासी रामगढ़ की मौत हो गई थी। हादसे में उनका रिश्तेदार रोशन घायल हो गया था। कार ने गलत साइड जाकर कार ने बाइक को टक्कर मारने के साथ ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट में ई-रिक्शा ड्राइवर बबलू खान भी घायल हो गया था। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
परिजनों को आरोपी- कार सवार शराब के नशे में था
परिजनों का आरोप है कि चालक महेंद्र कुमार रुंडला शराब पीकर कार चला रहा था। शराब के नशे में अजय व रोशन की बाइक को टक्कर मार दी। कार के अंदर शराब की बोतलें भी मिली थी। पुलिस ने मामूली कार्रवाई करते हुए कार चालक का मेडिकल नहीं करवाया। कार चालक को बचाने के लिए रोड पर बरसाती गड्ढे होने के चलते एक्सीडेंट होना बताया।
मृतक अजय की मौत पर न्याय की मांग को लेकर रविवार दोपहर करीब 300 से अधिक लोगों ने एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। अजय की मौत पर जल्द से जल्द उचित जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। नॉर्मल एक्ट में दर्ज FIR को स्ट्रांग कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की जाए। गौरतलब है कि इससे पहले डीसीपी (ट्रैफिक) सागर ने शिकायत मिलने पर जांच अधिकारी ASI हरि सिंह को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.