विद्याधर नगर थाना पुलिस ने राजकार्य में बांधा पहुंचाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इन युवकों उपायुक्त पशु प्रबंधन नगर निगम ग्रेटर जयपुर के कब्जे से जब्त की गई गाय छुड़ा कर अपने साथ ले गए थे। निगम से मिली शिकायत के बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की,जिस पर पुलिस के हाथ चार युवक लगे अन्य की तलाश पुलिस कर रही हैं।
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 19 सितम्बर को पुलिस थाना विधाधर नगर जयपुर उत्तर पर उपायुक्त पशु प्रबंधन नगर निगम ग्रेटर जयपुर रजनी माधीवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस में बताया था कि नगर निगम ग्रेटर की पशू प्रबंधन शाखा द्वारा बेसहारा ,आश्रयहीन पशुओ, गाय, सांड इत्यादि को पकड कर सुरक्षित गौशाला हिंगोनिया में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक 5-6 मोटर साईकिल वालों ने अम्बाबाडी शोपिंग सेन्टर मंदिर मोड सुन्दर नगर राजीव नगर में मोटर साईकिल सवार लोगों ने मेरी गाडी का पीछा करके उन्हे घेर लिया तथा कई बार जान से मारने की धमकियां देते रहे। साथ गाली गलोच करते रहे मेरे कर्मचारियो तथा ठेकेदार के लोगो को काम नहीं करने दिया। बार बार हमसे बेसहारा गायो को छुडा कर गायो को मारते पिटते हुए ले गये। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गठित टीम ने बदमाशों की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर दबिश की गई। सीसीटीवी फूटेज चैक किये गये। दौराने तलाश मालूम हुआ कि आरोपी चौगान स्टेडियम के आस पास निवास करते है जिस पर टीम द्वारा परम्परागत तरीके से चौगान स्टेडियम की आस पास पूछताछ की जा कर आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दी जाकर आरोपी को दस्तयाब किया। पुलिस ने सन्नी उर्फ जावेद घोषी पुत्र लाला घोषी जाति घोषी मुसलमान उम्र 37 साल निवासी मकान न.6 गोविन्द देव कालोनी चौगान स्टेडियम के पीछे पुलिस थाना कोतवाली जयपुर, शुभम उर्फ सुब्बी पुत्र औमप्रकाश जाति बलाई उम्र 27 साल निवासी प्लाट न.ए-26 गोविन्द देव कालोनी चौगान स्टेडियम के पीछे पुलिस थाना कोतवाली जयपुर, इरशाद उर्फ इशाक घोषी पुत्र चांद घोषी जाति घोषी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मकान नंबर 358 अंकड़ो का रास्ता किशन पोल बाजारा थाना कोतवाली जयपुर और इमरान घोषी पुत्र अकबर घोषी जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मकान नंबर 358 आंकडो का रास्ता किशनपोल बाजार पुलिस थाना कोतवाली जयपुर को को गिरफ्तार किया। अन्य युवको की तलाश की जा रही हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.