Download App Now Register Now

सरकार व विभागों के बीच तालमेल नहीं:जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी में नए चीफ इंजीनियरों की पोस्टिंग रोकी

जयपुर. जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी जैसे इंजीनियरिंग विभागों में प्रमुख चीफ इंजीनियरों के पद खाली है। दोनों महकमें सीधे आम जनता की सुविधा से जुड़े है। लेकिन सरकार व विभागों के बीच तालमेल नहीं होने से चीफ इंजीनियरों को पोस्टिंग रोकी हुई है। पोस्टिंग की फाइल विभाग से सचिवालय में चक्कर लगा रही है। जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर नहीं होने से जल जीवन मिशन, पेयजल प्रोजेक्ट व स्कीम की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है।

वहीं पीडब्ल्यूडी में सीई के पद खाली होने से सड़कों की मेंटेनेंस, नई सड़कें बनाना व पुलियाओं का काम बाधित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी में जुलाई में ही एसीई के प्रमोशन करके चीफ इंजीनियर बना दिए थे। वहीं जलदाय विभाग में अगस्त में डीपीसी हो गई थी। जलदाय विभाग में तो पेयजल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग व प्रोग्रेस की गति बढ़ाने का बहाना कर पद बढ़ाए गए थे, लेकिन अब तक पोस्टिंग नहीं देने से ये नए पद सवालों के घेरे में है।

जलदाय में 3 पद बढाएं, अब पोस्टिंग नहीं

जलदाय विभाग ने 3 नए पदों के बाद अतिरिक्त सचिव सहित सभी 11 चीफ इंजीनियरों का कार्य विभाजन कर दिया गया। चीफ इंजीनियरों की पोस्टिंग के प्रस्ताव करीब दो सप्ताह पहले सरकार को भिजवा दिए, लेकिन फाइल नहीं लौटी। जेजेएम में राजस्थान 32वें स्थान पर है और छह महीने में 50 लाख पेयजल कनेक्शन करने है। वहीं अमृत-2.0 योजना की प्रगति भी रफ्तार नहीं पकड़ पाई है।

विभाग में तीन पद बढ़ाने व कार्य विभाजन को लेकर सरकार स्तर पर आपत्ति है। विभाग में अतिरिक्त सचिव, चीफ इंजीनियर (जायका), चीफ इंजीनियर (स्पेशल प्रोजेक्ट) व चीफ इंजीनियर (उदयपुर) खाली है। विभाग में डीपीसी के बाद हुकमचंद वर्मा, देवराज सोलंकी, केडी गुप्ता व महेश जांगिड़ चीफ इंजीनियर बने है।

पीएचईडी में काम बाधित

  • 100 करोड़ से ज्यादा लागत वाले दर्जनों प्रोजेक्ट में प्रोग्रेस नहीं।
  • उदयपुर व बांसवाड़ा की स्कीमों में फर्जीवाड़ा व घोटाले हो रहे है, लेकिन सीई नहीं होने से मॉनिटरिंग प्रभावित हो रही है।
  • जायका लोन आधारित स्कीमों की प्रोग्रेस की समीक्षा नहीं हो पाई।
  • राजपत्रित संवर्ग संस्थापन और विभागीय जांच के लिए अतिरिक्त सचिव का पद सृजित कर दिया, लेकिन पोस्टिंग नहीं होने से जांचें पेडिंग हो गई। बजट का आवंटन भी नहीं हो रहा है।

पीडब्ल्यूडी में सीई की पोस्टिंग का इंतजार

विभाग में दो महीने पहले चीफ इंजीनियर सहित अन्य पदों पर डीपीसी होने के बाद प्रमोशन हो गए थे। विभाग ने चीफ इंजीनियर की पोस्टिंग के लिए प्रस्ताव बना कर सरकार को भिजवा दिए, लेकिन वहां से प्रस्तावों पर स्वीकृति नहीं मिली। ऐसे में अन्य पदों पर भी पोस्टिंग अटक गई।

प्रमोशन होने के बाद भी इंजीनियरों को अपने अधीनस्थ पदों पर ही काम करना पड़ रहा है। डीपीसी के बाद मनवर अली, विजय वर्मा, सुनील गुप्ता व हरिकेश मीणा को चीफ इंजीनियर का प्रमोशन दिया गया था। विभाग में स्पेशल स्कीम, सड़क, ब्रिज कॉरपोरेशन व बिल्डिंग के चीफ इंजीनियरों के पद खाली है। विभाग के सचिव डीआर मेघवाल की दलील है कि पोस्टिंग का फैसला बड़े स्तर पर होना है।

सड़कों की क्वालिटी और मेंटेनेंस प्रभावित पीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर व एडिशनल चीफ इंजीनियर के कई पद खाली होने से सड़कों की क्वालिटी व मेंटेनेंस प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटनाएं हो रही है। सड़कों के खस्ताहाल पर कई जनप्रतिनिधियों ने विरोध भी दर्ज करवाया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |