जयपुर। भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की ओर से संचालित शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' गुरुवार को जयपुर पहुंची। शाही ट्रेन में बैठकर देश-विदेश के 32 टूरिस्ट गांधी नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। कच्छी घोड़ी और लोक वाद्य बजाते कलाकारों ने टूरिस्ट की अगवानी की। लोक कलाकारों ने टूरिस्ट के माथे पर तिलक और माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।ट्रेन को आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत, ट्रेन का संचालन करने वाली निजी कंपनी ओएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ और निदेशक प्रदीप बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह इस सीजन का पहला सफर है। सफर की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 25 सितंबर की शाम को हुई थी। शाही ट्रेन में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विशेष ध्यान दिया गया हैं।
पीपीपी मोड पर शाही ट्रेन
आरटीडीसी इसे पीपीपी मोड पर शाही ट्रेन का संचालन करवा रही है । शाही ट्रेन को निजी हाथों में देने के बाद इसको नया लुक दिया गया है। ट्रेन के साज सज्जा, फूड वैरायटी पर ध्यान दिया गया है। 41 साल से चल रही इस शाही रेल को विदेशी सैलानियों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
26 जनवरी 1982 को पहली बार यह रेल शुरू की गई थी। सालों से शाही रेल देश विदेश के सैलानियों को शाही सफर का एहसास करवा रही है। हर साल यह ट्रेन सितंबर महीने के पहले बुधवार को ही रवाना हो जाती है, जो अप्रैल तक चलती है। इसका रूट दिल्ली होते हुए जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा होते हुए दिल्ली तक है।
आरटीडीसी की वजह से घाटे में शाही ट्रेन
गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ओएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ ने कहा- हमें राजनीतिक और हर लेवल पर परेशान किया जा रहा है। पिछली बार हमने ट्रेन में 6 करोड़ और इस बार करीब ढाई करोड़ रुपए लगाया है। पैलेस ऑन व्हील्स देश-दुनिया का प्राइड है।
सरकारी सहित अन्य लोगों से अपील करता हूं कि इसे चलाने में हमारा सहयोग करें लेकिन कई लोग इसे क्रिटीसाइज करेंगे। हमारे काम में अड़चन डालेंगे इसलिए मैं सरकारी विभागों के अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि हमें इस काम में सहयोग करें। आरटीडीसी अधिकारियों पर कहा कि इनकी वजह से ही यह हमेशा घाटे में रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.