जयपुर में भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से इंडियन मेड एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी हथियार इलाके में रौब दिखाने के लिए 3 महीने पहले नीमच के एक युवक से 35 हजार रुपए में लेकर आया था।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन 'आग' चलाया जा रहा है। इसके तहत आरोपी शादाब पुत्र रईस (19) निवासी मकान नम्बर 1194 शिवमार्ग अमन चौक विजय नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना भट्टाबस्ती का निवासी हैं। उसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने नीमच मध्यप्रदेश निवासी छोटू नाम के लड़के से पिस्टल को खरीदा था।
रौब दिखाने पिस्टल रखता था आरोपी अपने इलाके में रौब दिखाने के लिए पिस्टल रखता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को डिटेन कर थाने लेकर आई। आरोपी ने बताया कि वह इलाके में रौब दिखाने के लिए हथियार लेकर घूमता था। सीएसटी के एएसआई जुगल किशोर, हैड कॉन्स्टेबल हरिनारायण,कॉन्स्टेबल महेश खटाना, जितेन्द्र मीणा, मनोज कुमार, इस्लाम खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.