Rajasthan Assembly By Elections 2024: राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए के लिए सभी पार्टियों ने अपने- अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में कुल 7 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. जिसमें एक सीट डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा भी है. इस सीट से पहले भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के दिग्गज नेता राजकुमार रोत विधायक थे, लेकिन अब वह सांसद बन चुके हैं. जिस कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. पार्टी ने रोत की विरासत को बागे बढ़ाने का जिम्मा अनिल कटारा उम्मीदवार बनाकर दिया है. लेकिन कटारा के लिए चौरासी का जंग जीतने के लिए अपने ही पार्टी नेताओं की नाराजगी को दूर करना होगा.
क्योंकि चौरासी में भारत आदिवासी पार्टी में फूट पड़ती दिख रही है. बीते दिनों यहां राजकुमार रोत के करीबी रहे पोपट खोखरिया ने नाराजगी जाहिर की थी. पार्टी ने पोपट को तो मना लिया, लेकिन गुरुवार को चिखली से BAP प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय नामांकन भर दिया. बदामीलाल गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस पहुंचे और निर्दलीय नामांकन भर दिया.
बदामीलाल के निर्दलीय फार्म भरने से बीएपी पार्टी में फुट पड़ने की बात सामने आई है. क्योंकि बदामीलाल भी आदिवासियों की राजनीति करते हैं. अब देखना होगा कि बदामीलाल को राजकुमार रोत और पार्टी नेता मना पाते हैं या नहीं. मालूम हो कि इससे पहले टिकट नहीं मिलने से बीएपी से नाराज चल रहे पोपट खोखरिया को पार्टी ने मना लिया था. बीएपी के जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत समेत कई नेताओं ने खोखरिया को समझाया और उनका सम्मान करते हुए फूल मालाएं पहनाई.
25 को नामांकन की आखिरी तारीख
वहीं विधानसभा उपचुनावों को लेकर 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. भारत आदिवासी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही बड़े दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने चौरासी सीट से रतन चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से कारीलाल ननोमा पर दांव खेला है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशी 25 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.