Rajasthan By-Election : डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन तीनों ही दलों ने सीमलवाड़ा में आयोजित सभा में एक-दूसरे पर निशाना साधा। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपको अपने भले-बुरे के बारे में सोचना व समझना होगा। जो आपका भला नहीं कर सकते हैं, वो आपको जातिवाद के नाम पर लड़ाने का काम करते है। अशांति फैलाने का काम करते है। माता, बहनों व बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करते है। सड़क पर पत्थरबाजी करते है। ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आए। उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। यह प्रदेश कानून से चलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शुक्रवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बीएपी एवं कांग्रेस पर निशाना साधा साथ ही सरकार के विकास कार्यों का जिक्र भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने 70 साल राज किया एवं जिन्हें आपने वोट दिए उन्होंने आपके लिए कुछ भी नहीं किया।
हमको यहां के युवाओं की चिंता है। उन्हें सशक्त बनाकर क्षेत्र को आगे बढ़ाना हम चाहते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हम आपके पास संकल्प पत्र लेकर आए थे। उसमें किए गए 50 प्रतिशत वादे दस माह के भीतर ही पूरे कर दिए है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस क्षेत्र का विकास करना चाहती है। ऐसे में आप भी कड़ी से कड़ी जोड़ें।
डूंगरपुर के चौरासी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सीमलवाड़ा में आयोजित सभा में पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा पर निशाना साधा। विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई लाभकारी सभी योजनाएं बंद कर दी है। यह पूंजीपतियों की सरकार है। पूर्व केबिनेट मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी संबोधित किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बीएपी समाज के नाम पर आमजन को गुमराह कर रही है। आमजन में भय है। लूट, पथराव की घटनाएं बढ़ने से आमजन घर से निकलने में डरने लगा हैं। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाल, संभाग प्रभारी हंगामीलाल मेवाड़ा, जिला प्रभारी गोपालकृष्ण शर्मा, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, प्रियकांत पण्ड्या, पूर्व मंत्री असरार अहमद, डॉ शंकरयादव, पूर्व विधायक शंकर अहार आदि मौजूद रहे।
डूंगरपुर में सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि भाजपा विकास का नाम लेती हैं, लेकिन वे विकास विरोधी हैं। कडाणा का पानी गैंजी घाटे तक लाने को लेकर हमारी ओर से प्रयास किया गया, लेकिन भाजपा ने सत्ता आते ही वर्क ऑर्डर रूकवा दिया। सांसद शुक्रवार को BAP प्रत्याशी के समर्थन में मांडली मार्ग पर आयोजित सभा व नामांकन रैली के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने पांच वर्ष के कार्यकाल में किसी कार्मिक को परेशान किए बगैर तबादले सहजता से कराए, लेकिन अब भाजपा पैसों के माध्यम से तबादले कर परेशान कर रही है। जनता यह सबकुछ समझ चुकी है एवं इसका नतीजा वे अब भुगतेंगे। सांसद ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी चाहती है कि BAP नही जीते। कांग्रेस की हर चाल उल्टी पड़ी है। सभा को कांतिलाल रोत, जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत, विधायक उमेश डामोर, जयकिशन, हेमंत राणा, प्रवक्ता दिनेश कुमार, माया, पोपटलाल खोखरिया, मंजुला रोत मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.