Rajasthan News: जोधपुर में फिर से रविवार (27 अक्टूबर) को 14 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को गुरुवार (24 अक्टूबर) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया था. बॉम स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने मिलकर पूरी फ्लाइट की जांच की. लेकिन, कुछ भी संदिग्ध सामान तलाशी में नहीं मिला था.
पिछले 10 दिनों में अकेले जोधपुर की चार फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन इन चारों फ्लाइट की तलाशी के बाद में कुछ भी मिला. रविवार (27 अक्टूबर) को फिर से 14 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
लगातार मिल रही इन फेक धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए नागर विमानन मंत्रालय और विमानन कंपनियां मिलकर अपराधियों को 'नो-फ्लाई' सूची में डालने और सख्त नियम लागू करने की योजना बन रही है. इसका मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि, 'हमारे आसमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.