प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान जीरो माईल चौराहा पर पहुंची। जहां जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी ली। इस दौरान तीन यात्रियों के कब्जे से 99 लाख 87 हजार 380 रूपए व 5 किलो 360 ग्राम चांदी जब्त की। तीनों को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस की टीम शनिवार रात को जीरो माईल चौराहा पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान जयपुर की तरफ से आ रही दो बसों को रुकवाकर चैक किया गया। बसों में स्लीपर के अंदर बैठे पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र दशरथसिंह राजपूत निवासी करगचीया थाना घाटोल, मोहनलाल पुत्र रंगजी बरगोट निवासी झरखनीया थाना घाटोल और गोपालसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी खेरवा थाना खमेरा जिला बांसवाडा घबरा गए।
इनके कब्जेशुदा बैगों की तलाशी ली गई। तीनों के कब्जेशुदा बैगों में कुल 99 लाख 87 हजार 380 रुपए व 5 किलो 360 ग्राम चांदी पाई गई। तीनों को उक्त नगद रुपए व चांदी के दस्तावेज के संबंध में जानकारी ली। लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुसिल ने रुपए और चांदी बरामद कर ली।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.