राजस्थान : के झुंझुनूं जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां 17 दिन की मासूम बच्ची सोनिया की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर में बनी पानी की होद में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर 53, नयाबास में रहने वाले प्रताप सैनी के बेटे पंकज सैनी की पत्नी निशा उर्फ आचकी सैनी ने 28 फरवरी को दूसरी बेटी को जन्म दिया था। तीन मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बच्ची का घर में पारंपरिक रीतियों से स्वागत हुआ।
लेकिन घटना वाले दिन, परिवार के सभी सदस्य खेत में फसल कटाई के लिए गए थे। घर में सिर्फ निशा और उसकी तीन साल की बेटी नाहिरा मौजूद थी। कुछ देर बाद निशा ने रोते हुए परिवार को फोन कर बताया कि सोनिया घर में नहीं मिल रही।
परिवार के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक सोनिया की तीन साल की बहन नाहिरा ने बताया कि घर में दो अजनबी व्यक्ति आए थे। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वे लोग कौन थे और क्या उनकी इस वारदात में कोई भूमिका थी।
हाल के दिनों में राजस्थान में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। मासूम सोनिया की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.