धौलपुर – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) और "Women’s Month" के अवसर पर, जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन ने धौलपुर जिले की महिलाओं को विशेष योजनाओं का उपहार दिया। फाउंडेशन के डायरेक्टर मालविका मुदगल और दुष्यंत अशोक शर्मा ने मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम के साथ "प्रोजेक्ट लक्ष्मी" की शुरुआत की।
"प्रोजेक्ट लक्ष्मी" एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम है, जो महिलाओं को पैसे की बचत और निवेश के बारे में जागरूक करता है। यह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करता है। इस पहल के तहत:
मालविका मुदगल और दुष्यंत अशोक शर्मा ने धौलपुर जिले के 14 गांवों में कैंप लगाकर 1500 महिलाओं तक यह कार्यक्रम पहुंचाया।
धौलपुर – डोंगरपुर, बेहरावती, गुन्ना का पूरा, बद्रिका, गुर्जा, बरखेड़ा
राजाखेड़ा – सामौर, बीलपुर, दुवाटी, चौहानपुरा
बसेड़ी – चोरपुरा, तिलऊआ
बाड़ी – अलीगढ़, सहरौली सैंपऊ
मालविका मुदगल – "हमारी संस्था का लक्ष्य है कि हर महिला को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और वित्तीय साक्षरता मिले, जिससे उनका संपूर्ण विकास हो।"
दुष्यंत अशोक शर्मा – "हम महिलाओं और युवाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि इन वर्गों को सशक्त करने से पूरे समाज की वृद्धि होगी। भविष्य में हम महिला एवं बाल विकास योजनाओं का विस्तार करेंगे।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.