नई दिल्ली – 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14-15 पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने पांच अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। हालांकि, एक महीने बाद भी इस मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।
रेलवे प्रशासन ने 4 मार्च को चार अलग-अलग आदेश जारी कर जिन पांच अधिकारियों को उनके पद से हटाया, उनमें शामिल हैं:
इनमें से दो अधिकारियों को अन्य स्थानों पर फिर से तैनाती दी गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर केवल तबादले तक की कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि उच्च स्तरीय जांच के बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह पहली भगदड़ नहीं थी। इससे पहले भी दो बार भगदड़ हो चुकी है, लेकिन उन मामलों में जांच अधूरी रह गई।
इस बार रेलवे प्रशासन भगदड़ मामले में उच्च स्तरीय जांच कर रहा है। पुलिस की कार्रवाई अभी रुकी हुई है क्योंकि रेलवे की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रेलवे ने संकेत दिए हैं कि लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सिर्फ तबादला करके उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.