राजस्थान विधानसभा : में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान ठहाकों का दौर देखने को मिला। खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से प्रश्न संख्या-420 का उत्तर मांगा, तो सदन में हंसी गूंज उठी।
‘420’ सुनते ही मुस्कुराए विधायक
जैसे ही डांगा ने कहा, "मंत्रीजी, प्रश्न संख्या 420 का उत्तर दें," तो कई विधायक मुस्कुराने लगे और कुछ ने मजाकिया लहजे में इसे दोहराया। विपक्षी दल के सदस्यों ने भी चुटकी ली, जिससे सदन का माहौल हल्का-फुल्का हो गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, "जो है सो है, मंत्रीजी उत्तर दीजिए।"
स्पीकर ने कहा - 'सीधा सवाल पूछिए'
इससे पहले, डांगा ने होली की शुभकामनाएं दीं और फिर वरिष्ठ विधायकों को प्रणाम किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "आप सीधा सवाल कीजिए।" इसके बाद डांगा ने खींवसर के पांचौड़ी में सरकारी कॉलेज खोलने को लेकर सवाल पूछा।
सरकारी कॉलेज खोलने पर मंत्री का जवाब
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि खींवसर क्षेत्र में 6 सरकारी और 6 प्राइवेट कॉलेज पहले से मौजूद हैं। पांचौड़ी से महज 7 किमी दूर एक कॉलेज पहले से है, इसलिए नए कॉलेज की जरूरत पर अभी विचार नहीं किया गया है।
डांगा लगातार चर्चा में
डांगा बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। जनवरी में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि हनुमान बेनीवाल की सिफारिश पर खींवसर में अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती हो रही है। उनके इस बयान के बाद जमकर राजनीतिक चर्चा हुई थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.