राजस्थान विधानसभा : की कार्यवाही 19 मार्च से फिर शुरू हुई, जहां जल जीवन मिशन योजना में हुई गड़बड़ियों का मुद्दा उठा। खण्डार विधानसभा क्षेत्र में इस योजना से जुड़े भुगतान और अनियमितताओं को लेकर सवाल खड़ा किया गया।
विधायक जितेंद्र कुमार गोठवाल ने सवाल उठाया कि बिना काम किए भुगतान किए गए, क्या सरकार दोषियों पर कार्रवाई करेगी? इस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने माना कि यह समस्या कई जगहों पर सामने आई है, क्योंकि सही मॉनिटरिंग नहीं हुई। उन्होंने कहा, "हम एक कमेटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"
विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर और कोटड़ी में बस स्टैंड निर्माण को लेकर सवाल उठाया। इस पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इन बस स्टैंड को बजट में शामिल किया गया है। हालांकि, वेयरहाउस निर्माण पर अभी कोई विचार नहीं हुआ।
पांचौड़ी और हरसोलाव में महाविद्यालय स्थापना को लेकर भी सवाल उठा। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जवाब दिया कि फिलहाल नए राजकीय महाविद्यालय खोलने का कोई विचार नहीं है, क्योंकि वहां पहले से ही कॉलेज मौजूद हैं और ज्यादा दूरी पर नहीं हैं।
कपासन विधानसभा क्षेत्र में उच्च जलाशय निर्माण को लेकर भी सवाल उठा। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि यह कार्य पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं और अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.