राजस्थान : के कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के तेलघर हुसैनी नगर में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में महिला का भांजा भी गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है।
भीमगंजमंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुई। मृतक सुमित्रा बाई मेहर अपने घर के बरामदे में सो रही थी और उसके पास ही उसकी बहन का 17 वर्षीय बेटा अरविंद भी सो रहा था।
अज्ञात हमलावर घर में घुसा और धारदार हथियार से सुमित्रा पर ताबड़तोड़ हमला किया। शोर सुनकर जब अरविंद जागा, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। महिला की चीखें सुनकर उसका बेटा और बहू कमरे से बाहर आए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
हमले में सुमित्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अरविंद को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और सबूत जुटाए।
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतका के बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू ने मीडिया से कहा, "आरोपी मेरी चाची की लड़की से बात करता था। हमने उसे उसके घर भेज दिया था, इसी बात को लेकर वह नाराज था और बदला लेने के लिए उसने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।"
पुलिस अधिकारी गोदारा ने बताया कि, महिला पर चाकू से दो बार हमला किया गया। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को डिटेन कर लिया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.