नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बहस के दौरान ईडी, सीबीआई और बंगाल की चुनावी हिंसा को लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए।
गृह मंत्री अमित शाह ने गोखले पर पलटवार करते हुए कहा, "मैं किसी की कृपा से यहां नहीं आया, बल्कि जनता का समर्थन लेकर चुनाव जीतकर आया हूं।" वहीं, गोखले ने कहा, "माननीय मंत्री जी बोलने से पहले ही डर गए हैं।" इस पर शाह ने जवाब दिया, "मैं किसी से डरता नहीं हूं, क्योंकि मैं किसी विचारधारा का विरोध करके यहां नहीं आया हूं।"
शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन "तृणमूल कांग्रेस के लोग कोर्ट के फैसलों को नहीं मानते।" इस पर तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने विरोध जताते हुए कहा, "ये लोग कितना अनाप-शनाप बोलते हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कहते।"
बातचीत के दौरान गोखले ने कहा, "गृह मंत्री शाह भी साबरमती जेल में रहकर आए हैं और मैं भी।" इस पर भाजपा सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। राज्यसभा में नेता सदन जे.पी. नड्डा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
सभापति जगदीप धनखड़ ने गोखले को बयान वापस लेने के लिए कहा, लेकिन गोखले ने मना कर दिया। उन्होंने कहा, "भाजपा वाले बयान डिलीट कर सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी के सिपाही बयान वापस नहीं लेंगे।" इसके बाद सभापति ने उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।
राज्यसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स को लेकर जल्द नई नीति लागू होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क बुनियादी ढांचे पर भारी निवेश कर रही है, इसलिए टोल टैक्स आवश्यक है।
गडकरी ने बताया कि सैटेलाइट आधारित टोल टैक्स प्रणाली पर विचार किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए अभी इस पर मंथन जारी है। उन्होंने कहा कि टोल वसूली सिर्फ चार लेन की सड़कों पर होगी, दो लेन की सड़कों पर नहीं।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में उपभोक्ताओं को उचित छूट मिलेगी।
ब्रह्मपुत्र नदी पर कई पुलों के निर्माण का काम जारी है।
चार और छह लेन की सड़कों पर टोल वसूली अनिवार्य होगी।
सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन पर विचार किया जा रहा है।
सरकार की इस नई टोल नीति से आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.