Jhunjhunu News : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने गृह जिले झुंझुनू के संगासी गांव स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के दौरे के दौरान किए गए वादे को महज 15 दिनों में पूरा कर दिया। उन्होंने वहां छात्रों से बातचीत कर आधुनिक शिक्षा पद्धति पर जोर दिया था और स्कूल में सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया था। अब, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने स्कूल के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भेजकर अपना वादा निभाया है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिल्ली लौटने के बाद अपने सलाहकार जितेंद्र सिंह के जरिए स्कूल के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भिजवाया। दिल्ली से आए अधिकारियों ने जब स्कूल में स्मार्ट बोर्ड इंस्टॉल कराया तो छात्रों की खुशी देखने लायक थी। इस मौके पर डीईओ सुभाषचंद्र ढाका और एडीईओ उम्मेद महला ने उपराष्ट्रपति कार्यालय का आभार व्यक्त किया। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मेहमानों का स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति ने स्कूल में जल्द ही एक आधुनिक कंप्यूटर लैब बनाने और 1000 नई किताबों वाली लाइब्रेरी स्थापित करने का भी वादा किया था। दिल्ली से आए अधिकारियों ने इन प्रोजेक्ट्स को लेकर स्कूल प्रशासन से चर्चा की और बच्चों को दिल्ली के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की संभावनाओं पर भी बात हुई।
उपराष्ट्रपति धनखड़ का यह कदम सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। अब स्कूल के छात्रों को डिजिटल लर्निंग का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी शिक्षा में बड़ा सुधार आएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.