Sri Ganganagar Crime News : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने एक ही रात में पांच से ज्यादा जगहों पर चोरी करने का प्रयास किया। उसने एटीएम तोड़ने से लेकर स्कूल में चोरी तक की वारदातों को अंजाम दिया। लेकिन आखिरकार रावला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा और माफी मांगने लगा।
रावला थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक अमित पुत्र हनुमान सिंह ने 12 मार्च की रात को एक एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, सरकारी स्कूल से टीवी और डीवीआर चुराया, और एक धर्म कांटे में सेंधमारी की कोशिश की। हालांकि, वह हर वारदात में पूरी तरह सफल नहीं हो सका।
रावला थानाधिकारी नवनीत ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हर जगह एक ही युवक नजर आया। इसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा और आगे से चोरी न करने की बात कहने लगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक बेरोजगार था और उसे नशे की लत थी। उसने ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया।
फिलहाल पुलिस चोरी हुए सामान को बरामद करने में जुटी हुई है और युवक के अपराधी रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि बेरोजगारी और नशे की लत कैसे युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.