किशनगढ़ : भारी-भरकम चालान के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों वाहन चालकों ने नेशनल हाईवे-8 पर अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। चालान काटने की इस कार्रवाई को लेकर वाहन चालक आक्रोशित हो गए और आरटीओ अधिकारियों की गाड़ियों को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
किशनगढ़ टोल नाके के पास बड़गांव क्षेत्र में आरटीओ अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर चालान काटे जा रहे थे। चालान की मुख्य वजहें सेफ्टी स्टैंडर्ड, ओवरलोड टैक्स, रियर मार्किंग प्लेट, रिफ्लेक्टिंग टेप, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस और ओवर हाइट जैसी खामियां बताई गईं। वाहन चालकों का कहना था कि यह कार्रवाई जबरन की जा रही है और नियमों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
चालान की संख्या बढ़ने से नाराज वाहन चालकों ने आरटीओ अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि "मार्च क्लोजिंग के चलते राजस्व बढ़ाने के लिए जबरदस्ती चालान काटे जा रहे हैं।"
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बावजूद वाहन चालकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, जिससे हाईवे पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। हालांकि, बाद में पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कर हाईवे को फिर से चालू करवाया गया।
प्रदर्शन के दौरान ट्रक और ट्रांसपोर्ट मालिकों ने चेतावनी दी कि यदि आरटीओ की मनमानी जारी रही तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की कि आरटीओ नियमों की आड़ में मनमाने ढंग से चालान काटने की कार्रवाई को रोका जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.