नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' की नीति ने इन समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा, "चार दशकों से देश में तीन नासूर थे—पहला आतंकवाद, दूसरा नक्सलवाद और तीसरा पूर्वोत्तर उग्रवाद। लेकिन हमारी सरकार ने इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और इन्हें खत्म करने की दिशा में बड़ा काम किया है।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है।
गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस सरकारें दशकों तक इसे खत्म करने का साहस नहीं जुटा पाईं, मोदी सरकार ने एक झटके में हटा दिया।
राज्यसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा, "संविधान के अनुसार, कानून-व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है, लेकिन अब अपराध राज्य की सीमाओं तक सीमित नहीं रहे हैं। नारकोटिक्स, साइबर अपराध, हवाला जैसे अपराध अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे हैं।" उन्होंने इस पर कड़े कानून और गृह मंत्रालय में बदलाव की जरूरत बताई।
गृह मंत्री ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में गृह मंत्रालय में ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं। हमने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन या माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।"
हाइलाइट्स:
आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद पर मोदी सरकार का कड़ा प्रहार।
अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना।
अपराधों की बदलती प्रकृति पर गृह मंत्रालय में बदलाव जरूरी।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.