जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के खजाने वालों का रास्ता इलाके में शनिवार दोपहर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर तलवार निकालने का भी आरोप लगा। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दर्जियों का मोहल्ला इलाके में दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई थी। इसके बाद दोनों युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। इसी दौरान एक युवक वहां से कुछ दूर भागा और तलवार लेकर वापस आ गया। तलवार देखकर मौके पर मौजूद लोग भड़क गए और युवक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। तलवार लहराने वाले युवक ने बाद में माफी मांग ली, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की और फिर छोड़ दिया। थाना प्रभारी के अनुसार, अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर शिकायत मिलती है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.