जयपुर : राजस्थान में SI भर्ती पेपर लीक मामले में जांच कर रही SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के लिए एक नया मोड़ सामने आया है। ट्रेनी SI प्रियंका गोस्वामी, जिन्हें पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया गया था, गायब हो गई हैं। वह जैसलमेर से जयपुर जाने की बात कहकर रवाना हुई थीं, लेकिन रास्ते में ही उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और तब से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। SOG और जैसलमेर पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।
SOG की जांच में यह सामने आया कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड पौरव कालेर ने लगभग 15-20 ट्रेनी SIs को लीक हुआ पेपर पढ़ाया था। इस दौरान उसकी सगी साली प्रियंका गोस्वामी और उसकी एक दोस्त का नाम भी सामने आया था। पूछताछ के लिए जब प्रियंका को नोटिस भेजकर जयपुर बुलाया गया, तो वह पहले तो रवाना हुईं लेकिन बीच रास्ते में फोन बंद कर गायब हो गईं।
SOG की टीम पहले से ही ट्रेनी SI के रिकॉर्ड की जांच कर रही थी, और अब प्रियंका के गायब होने से उन पर शक और गहरा गया है। प्रियंका का मेरिट नंबर 102 था, और अब इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं वह भी पेपर लीक में शामिल तो नहीं थीं।
जैसलमेर पुलिस और SOG की टीम प्रियंका की कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। लेकिन फोन स्विच ऑफ होने की वजह से ट्रैकिंग में दिक्कत आ रही है। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
SOG के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि शिकायतें मिलने के बाद ट्रेनी SIs से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ ट्रेनी SI गायब हो गए हैं, जिससे यह शक और मजबूत हो जाता है कि वे गलत तरीके से भर्ती हुए थे। अब जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.