जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार रात कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर और वकील चंदन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के आरोपियों और मृतक की आपस में पुरानी जान-पहचान थी। सभी ने वारदात से पहले एक साथ पार्टी भी की थी।
जानकारी के मुताबिक, चंदन सिंह और आरोपियों ने एक साथ बैठकर पार्टी की थी। पार्टी के बाद चंदन अपनी स्कॉर्पियो से घर चला गया, लेकिन इसी दौरान पार्टी में शामिल एक युवक का मोबाइल गाड़ी में छूट गया। जब युवक ने चंदन को फोन किया और मोबाइल लौटाने को कहा, तो चंदन ने सुबह देने की बात कही।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज और तीखी बहस हो गई। गुस्साए आरोपियों ने चंदन को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया, हमलावरों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रात 12:30 बजे के करीब मुख्य आरोपी मुकेश हुड्डा और रूपेश सेन ने चंदन को फोन करके मोती मार्केट पुलिया के नीचे बुलाया। वहां पहले से ही मुकेश हुड्डा, रूपेश सेन और कुछ अन्य युवक मौजूद थे। चंदन के वहां पहुंचते ही सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।
वारदात के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश हुड्डा अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
हत्या के बाद राजपूत समाज के लोगों ने एम्स की मोर्चरी के बाहर धरना दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
कुड़ी थाना अधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि चंदन सिंह प्रॉपर्टी डीलर होने के साथ-साथ वकील भी था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.