गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। चोरी की एसयूवी में भाग रहे आरोपी ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गया। पीछा करने पर बदमाश ने हेड कांस्टेबल रवीश कुमार पर रिवाल्वर की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने आरोपी की एसयूवी को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश फरार हो गया।
सिद्धार्थनगर के कठेला सम्मयमाता झांकहियां गांव निवासी इसरार अहमद, जो जिला पंचायत सदस्य और ठेकेदार हैं, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अपनी एसयूवी इटवा ब्लॉक के सामने खड़ी कर नमाज पढ़ने गए। जब वह लौटे तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी। गाड़ी में उनका मोबाइल और लाइसेंसी रिवाल्वर भी था। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
एसयूवी की चोरी की खबर मिलते ही पुलिस ने गोंडा की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की। मनकापुर थाना क्षेत्र के कटी तिराहे पर रेलवे क्रॉसिंग बैरियर बंद कर बदमाश को रोकने की कोशिश की गई।
रात 12:05 बजे आरोपी एसयूवी लेकर वहां पहुंचा।
बदमाश ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, जिससे पुलिस को गड्ढों में कूदकर जान बचानी पड़ी।
इसके बाद वह बलरामपुर की तरफ भागा, जहां दतौली चौकी पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फिर बैरियर तोड़ दिया।
बदमाश तेज रफ्तार में भागते हुए विसुही नदी पुल के पास पहुंचा, जहां बैरियर का एक हिस्सा उसकी एसयूवी में फंस गया। इसके चलते उसे गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा।
हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने झाड़ियों में कूदकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।
इस पर आरोपी ने उन पर रिवाल्वर की बट से हमला कर दिया और फरार हो गया।
घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया।
सिद्धार्थनगर से निकलते ही पुलिस ने खोड़ारे और छपिया में नाकाबंदी की।
मसकनवा चौकी पुलिस ने रास्ते में ठेला और सीढ़ी लगाकर आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भाग निकला।
जिले में नाकाबंदी की पोल खुल गई, क्योंकि पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने में लगे रहे।
घटना के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की। पुलिस ने एसयूवी बरामद कर ली है और अब लाइसेंसी रिवाल्वर की भी तलाश की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.